रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग की जसपुर रेंज की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही हजारों रुपये की लकड़ी पकड़ी है।
शनिवार को डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि बीती शुक्रवार की शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की दक्षिणी जसपुर रेंज की टीम ने क्षेत्र में ही चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ियों को टैक्टर ट्रॉली सहित पकड़ा है। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। ट्रॉली में यूकेलिप्टस और शीशम की लकड़ी भरी हुई थी। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये ₹आंकी गई है। उन्होंने बताया कि यह लकड़ी कहां से काटकर लाई गई, इसकी जांच की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।