अधिवेशन की तैयारियों को उपपा की बैठक शुरू,मुद्दों पर हुई चर्चा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के सितंबर में होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियों के लिए पार्टी की बैठक शनिवार को व्यापार भवन कार्यालय में हुई। पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य व देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा की गई। इस दौरान अधिवेशन को सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।पार्टी नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे। तिवारी ने कहा कि वर्तमान में देश और राज्य के जो हालात हैं, उसमें उपापा जैसे संगठनों की प्रासंगिकता लगातार बढ़ रही है। भाजपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों से लोगों का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है। उन्होंने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंडियत के नारे से प्रदेश के लोगों को भरमा रही आप ने आंदोलन के गर्भ से निकली हुई पार्टी होने के बाद भी सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार से अपने कार्यालयों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र हटाया है, उससे साफ हो गया है कि यह गांधीवाद के खिलाफ काम करने वाली पार्टी है। अधिवेशन की तारीखों और स्थान का चयन बैठक के अगले सत्र में किया जाएगा। इस दौरान बैठक में प्रभात ध्यानी, चिंताराम, किरण आर्य, मनमोहन अग्रवाल, लालमणि, सुनील पर्नवाल, हरीश जोशी, दिनेश चंद्र उपाध्याय, मेघा आर्य, हीरा देवी, मौ. वसीम, आनंदी वर्मा, कौस्तुबानंद भट्ट, प्रकाश जोशी, भारती पाण्डे, नीता टम्टा, राजू गिरी, योगेश पाण्डे, दीपांशु पाण्डे, नारायण राम, जगदीश चंद्र, भुवन आर्य, गोपालराम, हेम पाण्डे, बलवंत राम, चंपा देवी, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, गीता जोशी, सीपी जोशी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |