सुबह 7:30 बजे ईदगाह में अदा की जाएगी ईद की नमाज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(राशिद खान, एडवोकेट)।ईद त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग भी ईद को लेकर खासे उत्साहित हैं। वहीं मोहल्लों में लगने वाले बाजारों में कुर्बानी के बकरे सजे-धजे नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार को शहर पेश इमाम मुफ़्ती गुलाम मुस्तफा नईमी ने बताया कि रविवार को ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में सुबह 7:30 बजे अदा की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, और तैयारियों में लगें हुए हैं। वहीं बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद आमिर ने बताया कि बड़ी मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज रविवार की सुबह 7:00 बजे अदा की जायेंगी। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। कहां कि सभी वर्गों और समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ईद पर शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये और मिलजुलकर त्यौहार मनाये। वहीं एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि ईद पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। बताया कि खुले में कुर्बानी न करें। ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। अफवाहों पर ध्यान न दे। अफवाह फैलाने और अराजक तत्त्वों पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील सभी धर्मों के लोगों से की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |