आदमखोर बाघ की दहशत,अलर्ट जारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में दो लोगों पर हमले की घटना को अंजाम देने के बाद आदमखोर बाघ की दश्तक अब रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में हो चुकी है।आदमखोर अब तक कोसी रेंज में कई गाय, कुत्तों को अपना शिकार बना चूका है। कॉर्बेट के अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने को लेकर रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ पत्र भेजा है।वहीं डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने सवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर कैमरा ट्रैप, पिंजरा आदि लगाकर लोगों को जंगल की ओर न जाने की अपील की हैं।
कॉर्बेट के ढिकाला जॉन के बंद होने बाद सर्पदुली रेंज में मानव हस्तक्षेप काफी कम हो गया है। इसके चलते सुर्पदुली में आदमखोर बाघ को पकड़ने गयी, टीम को कैमरा ट्रैप में आदमखोर बाघ की लोकेशन कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग में दिखी है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कॉर्बेट से एक पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि बाघ अब तक कोसी रेंज में कई गाय और कुत्तों को अपना शिकार बना चूका है।जिसे देखते हुए कोसी रेंज के आसपास 30 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।साथ ही वनकर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया गया है। सवेदनशील क्षेत्र में समय- समय वनकर्मियों की मदद से मुनादी की जा रही है।उन्होंने बताया कि बाघ की लोकेशन मिलते ही कॉर्बेट और रामनगर वन प्रभाग की संयुक्त टीम बनाकर बाघ को पकड़ा जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |