बाइक की टक्कर से बच्ची घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक बच्ची को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम शंकरपुर खजांची निवासी गुफरान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी जोहरा घर के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रामनगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बेटी के गंभीर चोट आई है और हड्डी टूट गई है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |