स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ.अभिषेक को किया सम्मानित
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर के बृजेश अस्पताल के संचालक डॉ. अभिषेक अग्रवाल को डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान कार्ड के तहत बेहतर उपचार करने पर देहरादून में सम्मानित किया।सम्मानित होने पर डॉ. अभिषेक ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। उनके सम्मानित होने पर डॉ. बृजेश अग्रवाल, डॉ. केसी जोशी, डॉ. बीडी जोशी, डॉ. प्रशांत कौशिक, डॉ. अर्चना कौशिक, डॉ. हरीश पंत, डॉ. ज़फ़र सैफी, डॉ. शाहिद, डॉ. अतीक वारसी, डॉ. उमर सैफी, डॉ. समी, डॉ. रजा आदि ने बधाई दी।
पापा का सपना, उम्दा स्वास्थ्य सेवाएं दूं: डॉ अभिषेक
कहते हैं न कि हौसले मजबूत हों और निश्चय दृढ़ तो मंजिल खुद मिल जाती है। रामनगर के रहने वाले डॉ अभिषेक अग्रवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।डॉ अभिषेक रामनगर निवासी डॉ बृजेश चन्द्र अग्रवाल के बेटे है,डॉ बृजेश चन्द्र ने रामनगर की जनता के लिए नगर में एक अस्पताल का सपना देखा।उनके सपने को साकार करने के लिए उनके पुत्र डॉ अभिषेक अग्रवाल ने रामनगर में बृजेश अस्पताल स्थापित कर क्षेत्रीय लोगों को उम्दा उपचार दिया गया।उनके उत्कृष्ट कार्य पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ अभिषेक को सम्मानित किया।डॉ अभिषेक ने कहा कि पिता का सपना था कि रामनगर में लोगों के लिए एक अच्छा अस्पताल हो, आज रामनगर मे उनके नाम से बृजेश अस्पताल हैं। डॉ अभिषेक ने कहा, ‘‘पिता मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते हैं। उनकी ख्वाइश हैं कि मैं क्षेत्रीय जनता को उम्दा स्वास्थ्य सेवाएं दूं और अस्पताल का नाम रोशन करूं। यहां से अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके सपने को पूरा करूं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |