रामनगर के युवक की गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,(राशिद खान,एडवोकेट)।रामनगर से दिल्ली नौकरी करने गए युवक की गुड़गांव में फेज़ डी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर स्वजन को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।रामनगर के गूलरघट्टी रोड सैफ़ी पब्लिक स्कूल के समीप रहने वाला सलमान सैफ़ी (21)पुत्र स्व मो रफ़ी आम्रपाली इंस्टीट्यूट हल्द्वानी से बीएचएम का कोर्स कर दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था। गुरुवार की शाम वह कंपनी से छुट्टी के बाद वापस रूम पर जा रहा था।क़रीब शाम 07: बजे वह गुड़गांव के समीप टेंपू से उतरकर पैदल फेज़ डी की ओर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। चपेट में आए युवक को वाहन का चालक काफ़ी दूर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। घटना की सूचना पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की जेब से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद घटना की जानकारी रामनगर में स्वजन को दी गई।घटना की जानकारी होने के बाद रामनगर से स्वजन देर रात में दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अपॉलो हॉस्पिटल में स्वजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक का शव देर शाम रामनगर आने के बाद मोहल्ला खताडी़ स्थित कब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक(दफ़न)किया गया।घटना पर नगर के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने शोक व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |