मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि बीते सोमवार को एसिड अटैक की घटना शहर के मोहल्ला खताडी़ क्षेत्र में सामने आई है।मामले में महिला के भाई आसिफ़ पुत्र मुर्सलीन की शिकायत पर एसिड अटैक सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपी की धरपकड़ को रामनगर एवं कालाढूंगी पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को लगाया गया था।पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से महज़ 24 घन्टे के अंदर भवानीगंज से गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया कि कैंटर चालक का काम करने वाला नसीम का विवाह का सात वर्ष पूर्व आशिया से हुआ था।उसका एक पुत्र व एक पुत्री हैं।उसकी पत्नी आशिया हाथीडगर के आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात थी, वहां उसकी पत्नी के एक युवक समर शाह उर्फ गुड्डू के साथ कथित तौर अवैध संबंध थे।
सोमवार को आरोपी नसीम ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक़ किया, तो उसके होश उड़ गए, इस मोबाईल में कई आपत्तिजनक चीजें मिली।नसीम ने आक्रोश में आने के बाद शरीयत के अनुसार अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया।
आरोपी नसीम का दर्द तलाक के बाद भी खत्म नहीं हुआ, सोमवार को बाजार से दो रुपये में एक एसिड की शीशी खरीद कर लाया और पत्नी की बुआ के घर पहुंच गया,जहां उसकी पत्नी गयी हुई थी। आरोपी नसीम ने पत्नी के चेहरे व छाती पर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि पत्नी की गलत हरकतों से तंग आकर यह कदम उठाया। जिले के कप्तान पंकज भट्ट ने एसिड अटैक प्रकरण में आरोपी पति को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई हैं।गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई मनोज अधिकारी, महिला एसआई दीपा जोशी, एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई संजय बृजवाल,राजवीर सिंह नेगी,नंदन सिंह रावत आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।