रामनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर रामनगर में सरकारी भूमि पर बने रिजॉर्ट की जांच जारी है। गुरुवार को भी टीम ने कई रिजॉर्ट की पैमाइश की। टीम सभी रिजॉर्ट की जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।
एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में तहसीलदार रामनगर बीसी पंत, राजस्व उप निरीक्षक आरिफ हुसैन, सर्वे लेखपाल विद्या रतन, सर्वे कानूनगो विनोद श्रीवास्तव ने अहाना रिजॉर्ट व गोल्डन टसक रिसोर्ट की जांच की। एसडीएम ने कहा कि जिस रिजॉर्ट ने सरकारी भूमि को घेरी होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें