दस्तावेज लेखक की माता के आकस्मिक निधन पर शोकसभा, कार्य से अलग रहे दस्तावेज लेखक,अरायजनवीस एवं स्टाम्प वैंडर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर तहसील के पूर्व अरायजनवीस अध्यक्ष अजय कुमार गोयल की माता प्रवीण रानी(72)वर्ष के आकस्मिक निधन पर दस्तावेज लेखक,अरायजनवीस एवं स्टाम्प पेपर विक्रता संघ मर्माहत दिखे।
बुधवार को दस्तावेज लेखक,अरायजनवीस एवं स्टाम्प पेपर संघ ने रामनगर तहसील में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह पीपी लक्ष्मी नारायण यादव ने की। शोकसभा मे फईम चौधरी, राशिद खान,पंकज कुमार उर्फ इन्द्र कुमार,यूनुस अंसारी,ओम प्रकाश सुयाल,नफ़ीस अहमद, विनोद कुमार,संजय कनोजिया,कुद्दुस, राशिद अंसारी, विक्रम सिंह नेगी,ज़ाकिर हुसैन,रईस आलम,हैम कांडपाल, प्रीतम सिंह मेहरा,भास्कर पपनै आदि दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद लिए निर्णय के अनुसार दस्तावेज लेखक,अरायजनवीस एवं स्टाम्प पेपर संघ के सारे लोगों कार्य से अलग हो गये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |