क्रिकेट टूर्नामेंट “समर कप ” का शुभारंभ,कॉर्बेट राइडर व कॉर्बेट थंडर्स की टीम ने मैच जीता
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम सांवल्दे स्थित क्रिकेट क्रीड़ा मैदान में बुधवार से जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट “समर कप ” का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चन्द्र द्वारा किया गया।
पहला मैच कॉर्बेट टाइगर्स व कॉर्बेट राइडर के मध्य खेला गया। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर बनाया।जिसमें हरीश बंटी ने 62 व अमन पाठक (दाऊद) ने 45 रनों का योगदान दिया, शिवम रावत ओर गौरव सत्यवली ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतारी कॉर्बेट टाइगर्स की टीम 140 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें शिवम रावत ने 38 व अर्श कुमार टम्टा ओर निशांत रावत ने 21-21 रनों का योगदान दिया,कॉर्बेट राइडर की ओर से कप्तान मोहम्मद तौकीर ने 3 व अमन पाठक(दाऊद) ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अमन पाठक (दाऊद) रहे।
द्वितीय मैच कॉर्बेट टस्कर्स व कॉर्बेट थंडर्स के मध्य खेला गया।इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट टस्कर्स की टीम मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें कप्तान अंशुल रावत ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट थंडर्स टीम की ओर से दिपांशु व मयंक जोशी ने 2-2 तथा कप्तान प्रियांशु , अयाज़ , नंदकिशोर हर्षित सत्यवली, कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।75 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 वे ओवर में ही 1 विकेट पर कॉर्बेट थंडर्स ने प्राप्त कर लिया, अनस अकरम ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन व कप्तान प्रियांशु आर्या ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। कॉर्बेट टस्कर्स की ओर से एक मात्र विकेट मयंक जुयाल ने प्राप्त किया। मयंक जोशी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।ओम गोस्वामी व तरुण बिष्ट अंपायर रहे व अदनान स्कोरर रहे । इस दौरान मो०इसरार अंसारी , नदीम अख्तर,मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |