रामनगर में अपर जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने शनिवार को रामनगर तहसील सभागार में फरियादियों के लिए जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा सड़क, नहरों की मरम्मत,रोडवेज डिपो, विद्युत,आदि से सम्बन्धित 43 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं को निस्तारित कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि रामनगर तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार शिविर में फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्याएं पेश की।जिसमें सड़क, नहरों की मरम्मत,रोडवेज डिपो, विद्युत व पेंशन को लेकर समस्या आयी। उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए,साथ ही उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर लापरवाही करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वही रामनगर में ओवर रेट बिक्री शराब के मामले में दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर संबंधित दुकान स्वामी से जुर्माना वसूला जाएगा।शिविर में जब फरयादी पहुंचे,तो तहसील सभागार में फरियादियों के लिए बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं थी, फरियादियों से ज्यादा अधिकारी नजर आए। इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार वीपी पंत,नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा,सीएमएस डॉ चंद्र पंत, पूर्ति निरीक्षक दीपचंद बेलवाल,नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती, राजस्व निरीक्षक ताराचंद घिल्डियाल,प्रधान इमरान खान,राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |