कॉर्बेट में बीट वॉचर पर बाघ ने किया हमला,स्थिति नाज़ुक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क की सर्पदुली रेंज में बाघ ने बीट वॉचर पर हमला कर दिया है। हमले में घायल बीट वॉचर को संयुक्त अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दो दिन पूर्व इसी क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक को मार दिया था।ग्राम चोपड़ा अमगढ़ी निवासी बॉबी चंद्र(28) कॉर्बेट की सर्पदूली रेंज में बीट वॉचर के पद पर तैनात है। बॉबी शुक्रवार को रेंज से ड्यूटी कर बाइक से धनगढ़ी की ओर आ रहा था।इस दौरान रास्ते में बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बॉबी के शोर मचाने और बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनकर आसपास के कर्मचारी मौके पहुंचे। शोर-शराबे की आवाज़ से बाघ बॉबी को छोड़कर जंगल में भाग गया। अन्य कर्मचारी, बॉबी को अस्पताल लेकर आए। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक घंटे तक बॉर्बी अस्पताल में तड़पता रहा।लेकिन विभागीय अधिकारी 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे बॉबी को प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराने तक की जहमत नहीं उठाई,बॉबी की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों व अन्य लोगों के हंगामे के उपरांत अस्पताल में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध करायी।जिसके बाद बॉबी को काशीपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। रेंजर जयपाल सिंह रावत ने बताया कि सर्पदूली रेंज के धनगढ़ी पूर्वी में यह घटना हुई है। घटनास्थल के आसपास वनकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। दो दिन पूर्व भी एक श्रमिक को बाघ ने सर्पदूली रेंज में मार दिया था।पार्क अधिकारियों के निर्देश पर घटना स्थल के आस-पास कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |