मारपीट के मामले में दस लोगों पर मुकदमा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।दो अलग -अलग मारपीट के मामलों में दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
भारत बेलवाल पुत्र दीन दयाल निवासी पश्चिम सावल्दे ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि रोहित सैनी पुत्र श्याम सैनी, दीपू सैनी पुत्र श्याम सैनी, कमल सैनी पुत्र श्याम सैनी, श्याम सैनी पुत्र चन्दन सैनी, राहुल सैनी पुत्र कैलाश सैनी निवासी पश्चिम सावल्दे दीनू करगेती पुत्र आनन्द करगेती निवासी ढेला, सुरज गिरी पुत्र रतन गिरी निवासी पश्चिम सावल्दे, किरन पाण्डे पुत्र देवी दत्त पाण्डे ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।वहीं दूसरी ओर भगुवाबंगर निवासी दिवाकर नाथ पुत्र किशन नाथ ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि जस्सागंजा निवासी सूरज डंगवाल पुत्र अतुल नारायण सिंह और धीरज जोशी पुत्र विशन जोशी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर मारपीट कर उक्त लोग गले में पहनी सोने की चेन भी लूट कर ले गए।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मारपीट के दोनों मामलों में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |