मां सहित चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।चार दिन पूर्व घर से कुछ दूरी पर लहूलुहान अवस्था मे मिले शव के मामले में पुलिस ने उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 13 जून को कहासुनी के बाद ग्राम सवाल्दे निवासी भूपाल सिंह उर्फ रोहित के बड़े भाई दीपू,बहन किरण, पिता मोहन सिंह और माता ने एक राय होकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और मौत के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई।कोतवाल ने बताया कि चारों के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि मृतक नशे का आदी था और कुछ पूर्व दिन मृतक के चाचा ने भी अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।बताया कि आरोपियों ने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |