रामनगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(राशिद खान, एडवोकेट)।ग्राम सावल्दे क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी हैं।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम सांवल्दे पश्चिम निवासी भोपाल सिंह बिष्ट उर्फ रोहित(30) का शव सोमवार की देर रात घर के समीप ही कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान है। कोतवाल ने बताया कि मंगलवार को युवक के शव का पोस्मार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पर्दाफाश होगा। मामले में परिजनों द्वारा तहरीर देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के पिता मोहन सिंह ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |