रामनगर में अवैध खनन पर की कार्रवाई,53 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।रामनगर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये खनन विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर दो स्टोन क्रेशरों सहित एक स्क्रीनिंग प्लांट पर 53 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में हड़कंप मचा रहा।
मंगलवार को खनन विभाग के उपनिदेशक राजपाल लेघा व एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सबसे पहले रामनगर में अशोक सचदेवा के न्यू स्टोन क्रेशर पर छापा मारकर यहां उपखनिज की नापजोख की। जिस पर 8,517 घनमीटर का घपला पाये जाने पर टीम ने 13,62,720 रुपये का जुर्माना लगाया। बाद में प्रशासनिक टीम ने चोरपानी में अशोक अग्रवाल के अशोक स्टोन क्रेशर पर 928.25 घनमीटर उपखनिज की चोरी पर 1,48,520 रुपये का जुर्माना की कार्यवाही की,इसके अलावा उदयपुरी बंदोबस्ती स्थित सुमित सचदेवा के एबी स्क्रीनिंग प्लांट पर 24120 घनमीटर उपखनिज के घपले पर 38,59,200 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में हड़कंप मचा रहा। टीम में नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक आरिफ़ हुसैन, ऐश्वर्य शाह शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |