नागालैंड में प्रेमी की मौत के बाद रामनगर में प्रेमिका फंदे पर झूलकर दी जान
😊 Please Share This News 😊
|
कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार बीती पांच जून को नागालैंड से तोगंचिंग सांगला (20 वर्ष) अपनी दो अन्य साथी सुचिला पुत्री रांगचुमों, कन्दांग पुत्री सोबूक निवासी तुगसांग नागालैंड स्पा ट्रेनिंग के लिए रामनगर आई थी।उक्त तीनों सहेलियां गांव कंचनपुर छोई में किराये के कमरे में रह रही थी। सहेलियों ने बताया कि नागालैंड निवासी एक युवक से तोगंचिंग का प्रेम प्रसंग चल रहा था। नागालैंड से यहां आई तो उसका प्रेमी काफी परेशान था। बीते गुरुवार को युवती को युवक के आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली, तब से ही वह मानसिक तनाव में थी। सहेलियों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोनों सहेलियां कमरे से बाहर गई थीं। तभी तोगंचिंग ने पाइप में फंदा लगा फांसी लगा ली। जब वह वापस कमरे में आईं तो तोगंचिंग फंदे से लटकी मिली। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत घटना के संबंध में उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |