काशीपुर बैक लूट के बाद रामनगर की सीमाओं पर पुलिस अलर्ट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।तंमचे की नोंक पर काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर से एक करोड़ की लूट की घटना के कारण रामनगर पुलिस अलर्ट मोड में है।काशीपुर घटना के बाद रामनगर पुलिस ने सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बैंकों और एटीएम के अंदर एवं बाहर संदिग्धों से पूछताछ की गई।
गुरुवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सीओ बलजीत भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पीरूमादरा, मालधन, गर्जिया,ढेला,छोई क्षेत्र में एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा,पीरूमादरा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी, मालधन चौकी इंचार्ज बीआर पोरी, गर्जिया चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल, छोई इंचार्ज नरेंद्र कुमार,ढेला इंचार्ज बीसी मासीवाल के द्वारा पुलिस बल के साथ सीमाओं में प्रवेश करने वाहनों की चैकिंग की गयी।साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बैक की सुरक्षा को लेकर आस- पास घूमने वाले की चैकिंग की गयी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |