सीतावनी जोन में गाइडों की संख्या बढ़ने की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।बुधवार को लोगों ने रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में गाइडों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। गाइडों की संख्या सीमित होने से कई गाड़ियां बिना गाइड के जोन में जा रही है। इसको लेकर डीएफओ चंद्रशेखर जोशी को ज्ञापन सौंपा।
लोगों ने कहा कि पवलगढ़ कन्जर्वेशन रिजर्व के सीतावनी जोन में प्रतिदिन लगभग 150 वाहन पर्यटकों को भ्रमण कराते हैं। वर्तमान में लगभग 60 गाइड नेचर/ट्रेल गाइड हैं, जो कि सीतावनी जोन में आने वाले पर्यटकों की संख्या के हिसाब से काफी कम हैं। इसके चलते कई पर्यटक बिना गाइड के ही भ्रमण करने को मजबूर होते हैं। जबकि विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा को 119 युवक-युवतियों ने दिया था, जिसमें 100 से अधिक ने परीक्षा पास की थी। इसमें से मात्र 60 लोगों का चयन किया गया। लोगों ने निकटवर्ती ग्रामों के योग्य बेरोजगारों का गाइड में चयन कर भर्ती कराने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत, जयपाल रावत, विनोद बुधानी, अमरदीप सिंह, कमला देवी, तारादत्त शर्मा, प्रकाश चंद्र, अर्जुन सिंह, रोहित रावत, संदीप रावत, एनएस बिष्ट, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |