सैलानियों की जिप्सी पलटी, चालक सहित पांच घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो रेंज भ्रमण पर जा रहे पर्यटकों की जिप्सी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में चालक सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
बुधवार को रामनगर निवासी जिप्सी चालक फैजल झांसी यूपी निवासी दीपक अग्रवाल, उनकी पत्नी मनीषा और उनके दो बच्चों को लेकर तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो रेंज में घुमाने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान ग्राम मालधन के समीप जिप्सी अनियंत्रेत होकर पलट गई। चालक सहित पांचों लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |