विश्व पर्यावरण दिवस पर वनकर्मियों ने दिए पर्यटकों को पौधे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज लालढांग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनकर्मियों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष की भांति नई थीम के धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की थीम ओन्ली वन अर्थ” मतलब “केवल एक पृथ्वी” है।कार्यक्रम का संचालन झिरना रेंज के वन बीट अधिकारी अजीत कुमार चौहान द्वारा किया गया। वैश्विक तापमान वृद्धि एवं पर्यावरण प्रदूषण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि वैश्विक तापमान वृद्धि एवं बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में वनों की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए उपाय सुझाए गये।वन कर्मियों द्वारा झिरना जोन के लिए भ्रमण पर आये पर्यटकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वन कर्मियों द्वारा पर्यटकों को उपहार स्वरूप “पौधें भेंट किये गये और लालढांग वन परिसर में स्थानीय फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में रेंजर सहित समस्त वन कर्मियों द्वारा “मानव श्रंखला बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लिया गया।इस दौरान दौरान धनीराम जदली,वन आरक्षी, कुठ ज्योति,वन आरक्षी काजल,वन आरक्षी,मोनू कुमार,वनआरक्षी सुरेन्द्र सिंह फर्सवाण,कल्याण सिंह, देवेन्द्र कुमार,इकबाल सिंह,भास्कर द्विवेदी,सुजीत चौहान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |