उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, मुकुल सिलस्वाल व दिया राजपूत ने किया टॉप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(राशिद खान,एडवोकेट)।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के रामनगर बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हो गया।राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शाम 4:00 बजे रिजल्ट घोषित किया।प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में बालिकाओ का 84.06 और बालको का 71.12 प्रतिशत परीक्षाफल सफल रहा । हाईस्कूल में कुल 127895 परीक्षार्थी शामिल हुए और इंटर मीडिएट का परीक्षा फल 82.63 प्रतिशत रहा। जिसमें बालिकाओ का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा। तो बालको का 79.74 प्रतिशत रहा। कुल 111688 परीक्षार्थी शामिल रहे है।इस वर्ष हाई स्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने 99% अंक प्राप्त के प्रदेश में टॉप किया।जबकि इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत ने 97℅ अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम करते हुए समय पर परीक्षा फल तैयार किया है।शिक्षा मंत्री ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के समस्त छात्र -छात्राओं को बधाई दी। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।इस दौरान बोर्ड की सचिव नीता तिवारी,संयुक्त सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत, एसडीएम गौरव चटवाल,सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,कोतवाल अरुण कुमार सैनी, विधायक दिवान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
मैरिट लिस्ट में आए एमपी के तीन छात्र रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आया है।हाईस्कूल के छात्र गौरव 95.40 प्रतिशत अंक के साथ 17वें स्थान पर रहे हैं। गौरव आर्मी ऑफिसर बनना चाहता है उसके पिता महेंद्र सिंह बिष्ट कॉर्बेट में नेचर गाइड हैं। गौरव ने बताया कि वह रोज आठ से दस घंटे पढ़ाई करता है।हाईस्कूल की छात्रा लक्षिता सत्यवली ने मेरिट लिस्ट में 23वां स्थान हासिल किया है। वह इंजीनियर बनना चाहती है। पिता लीलाधर सत्यवली तहसील में तैनात हैं। लक्षिता ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं एमपी की हाईस्कूल की छात्रा परीशा मठवाल निवासी लखनपुर ने भी मेरिट लिस्ट में 24वां स्थान प्राप्त किया है।छात्रा ने 94 प्रतिशत नंबर अर्जित किए हैं। तीनों छात्र-छात्राओं का स्कूल में मिठाई खिलाकर स्वागत कर उनकी हौसलाअफजाई की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |