विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान का विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान कॉर्बेट के निदेशक नरेश कुमार उपनिदेशक नीरज शर्मा, रेंजर बिंदर पाल,रेंजर संजय पांडे,ईओ नगर पालिका भरत त्रिपाठी,सफाई निरीक्षक राजकुमार भारती आदि मौजूद रहे। विश्व पर्यावरण दिवस पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह साही की अध्यक्षता में चूनाखान वन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डीएफओ ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय बाघ गणना मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बैलपड़ाव रेंज के रेंजर संतोष कुमार पंत सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुर्गापुरी मंदिर के प्रांगण में वृक्ष लगाकर पर्यावरण दिवस को मनाया गया।इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष भावना भट्ट ,महामंत्री पूरण नैनवाल, नवीन करगेती , आशा बिष्ट, कनिका रौतेला, अजय पाल, अंजना सुंद्रियाल, नीमा मठपाल ,दीप्ति रावत, मीना मौलेखी, दिनेश मेहरा माया रावत ,सरिता मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने भी पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाया।पवलगढ कंजर्वेशन रिजर्व के अंतर्गत नियुक्त नेचर गाइडों कोसी बैराज क्षेत्र और टेढ़ा गेट के आसपास विभिन्न प्रकार के रूप में फैला कूड़ा कचरा एकत्रित कर साफ सफाई की। नेचर गाइडों ने इधर-उधर कूड़ा न फेकने की अपील की।राजकीय महाविद्यालय रामनगर मे भी विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे, डॉ जीसी पंत, डॉ कृष्णा भारती, डॉ भावना पंत, कुसुम लता आदि मौजूद रहे।कल्पतरु वृक्ष समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि रविवार की शाम टेड़ा के तिलमथ मंदिर के समीप पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए गए।इस अवसर पर समिति के कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |