रामनगर।हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रविवार को रामनगर पहुंचे. यहां लोनिवि विश्राम गृह में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रमेश पोखरियाल निशंक का जोरदार स्वागत किया।
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीते दिनों चंपावत उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो अपने आप में ऐतिहासिक हैं।राज्य की जनता में भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार के प्रति इस सीमा तक विश्वास है कि वह उत्तराखंड की धरती पर किसी और पार्टी को पसंद करना नहीं चाहते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की चिंता करने का जो संकल्प है, उसने बीजेपी को देशभर में मजबूत किया है।इस2 दौरान भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।