चंद घंटो में गुम किशोरी कों पुलिस नें किया सकुशल बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पुलिस को शिकायत मिली कि एक किशोरी अस्थान मॉल लखनपुर चंगी से कही गुमशुदा हो गयी है । घटना की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की मदद से किशोरी को सकुशल बरामद किया। रामनगर कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए किशोरी को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस टीम ने गुमशुदा किशोरी को चंद घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद अपनों से मिलकर किशोरी का चेहरा खिल उठा । जानकारी के अनुसार मीना देवी पत्नी कमल सिंह निवासी ढिकुली ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी 12 वर्षीय किशोरी आरती अस्थान मॉल स्थित लखनपुर चुंगी से गुमशुदा हो गयी है। आसपास तलाश किया गया तो लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामलें गंभीरता से देखते हुए बच्ची की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी बताया कि मीना अपनी बेटी आरती उम्र 12 वर्ष निवासी ढिकुली के साथ अस्थान मॉल में आधार कार्ड में संसोधन करने आई थी,इस दौरान प्रपत्रों की फ़ोटो कॉपी के दौरान उनकी बेटी गुम हो गयी हैं। जिसके बाद आसपास खोजने पर भी किशोरी का पता ना चलने पर जानकारी पुलिस कों दी। पुलिस नें सीसीटीवी फुटेज की मदद से किशोरी कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। किशोरी के मिलने के बाद परिजनो नें खुशी जहीर की।टीम में एसआई दीपा जोशी,एसआई प्रीति,एसआई मनोज अधिकारी,कांस्टेबल हेमंत,एज़ाज़,संजय आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |