शुक्रवार को युवक के परिजन व गांव के लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने युवक के नहीं मिलने पर नारेबाजी की। कहा कि ग्राम किशनपुर पांडे कानिया निवासी भरत तिवारी 31 मई को भीमताल से रामनगर के लिए एक टैक्सी में सवार हुआ था, लेकिन हल्द्वानी पहुंचने के बाद युवक लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवक को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि यह मामला रामनगर क्षेत्र का नहीं है, लेकिन फिर भी रामनगर पुलिस ने लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापता युवक के खिलाफ पूर्व में साइबर सेल के तहत एक मुकदमा भी दर्ज है, जिसकी जांच अभी जारी है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच करने के साथ ही लापता युवक के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, भाजपा नेता जगमोहन बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश घुघत्याल, पंकज तिवारी, चंद्रशेखर बेलवाल, बलदेव रावत, बालम गोसाई, रोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।