खनन माफियाओं पर पुलिस कार्यवाही,जेसीबी मशीन सहित चार वाहन सीज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(रागिब खान)।रामनगर में खनन माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाथीडंगर इलाके से अवैध रूप से मिट्टी खनन करती एक जेसीबी मशीन सहित चार वाहन बरामद कर उन्हें सीज़ कर दिया है।अचानक छापे मार कार्यवाही के दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए, तो वही मौके पर जेसीबी से खुदाई करने वाले मजदूर भी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने जेसीबी सहित चार वाहनों को कब्जे में ले लिया है और अवैध रूप से खनन कराने वाले खनन माफिया का पता लगाने में जुटी हुई है।पुलिस का दावा है कि खनन माफिया का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।रामनगर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब हाथीडंगर इलाके में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी सहित चार टैक्टर-ट्रॉली वाहन बरामद किए। इस दौरान खनन माफिया मौके से फरार हो गए इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन सहित चार वाहनों को कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया है। साथ ही पुलिस खनन माफिया का पता लगाने में जुटी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के मुताबिक इस मामले में खनन माफिया का पता लगाया जा रहा है।उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।पुलिस की छापेमारी कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |