ग्रामीणों ने मुआवजा एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। गुरुवार को ग्राम सुंदरखाल व देवी चौड़ के ग्रामीणों ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के माध्यम से एक ज्ञापन तहसीलदार को भेजा है। उन्होंने कहा, कि बीते वर्ष कोसी नदी में भयंकर बाढ़ आई थी। जिससे सुंदरखाल और देवीचौड़ में ग्रामीणों के घर, खेती और उनका सामान बह गए थे। उन्हें बहुत अधिक नुकसान हुआ था। ग्रामीणों को अब तक मुआवजा नहीं मिला और न ही रहने के लिए जगह मिली है। बरसात का मौसम आने वाला है और ग्रामीण डरे हुए हैं। बीते दिनों भी अंधड़ से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ था। अधिकारियों को अवगत कराने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के कार्य जल्द कराने का भी आग्रह किया गया है।इस दौरान राजेश कुमार, सीता राम, कविता देवी, दिनेश चन्द्र, गोपाल राम, केशव, दयाल राम, अनीता देवी आदि शामिल हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |