ग्राम प्रधान ने किया प्याऊ का शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। गर्मी का सीजन शुरू होते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ जाती है। राहगीर ठंडे पानी के लिए परेशान होते हैं। ऐसे लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रधान की ओर से ग्रामसभा में शक्तिनगर चौराहे पर शुक्रवार को सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।
राहगीरों व कोसी नदी के श्रमिकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस ने शक्तिनगर में प्याऊ शुरू करा दिया है।
उन्होंने कहा, उनकी ग्राम सभा क्षेत्र में राहगीरों व काम के लिए आने वाले श्रमिकों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम नहीं था। राहगीरों व श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए जल प्याऊ लगाया गया हैं।ग्राम सभा के चौराहे पर राहगीरों व श्रमिकों को हमेशा ठंडा पानी मिलने से उमस भरी गर्मी राहत मिलेंगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस, हाजी शकील अहमद, उप प्रधान मोहम्मद मकबूल,हारून कुरेशी, शेर मोहम्मद, इकराम, नसीम शमीम, शरीफ अहमद, वाजिद,नईम इमरान आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |