प्रशासन ने किया शिविर में आम लोगों की समस्या निराकरण का प्रयास
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(रागिब खान)।शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामनगर के ग्राम छोई के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों के निबटारे के लिए कारगर सिद्ध हुआ। शिविर में प्राप्त कुल 44 आवेदनों में से करीब दर्जन का निबटारा मौके पर ही किया गया। शेष आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
शिविर में राजस्व विभाग,सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग खंड विकास, बाल विकास, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग,जल संस्थान विभाग से संबंधित 44 आवेदन प्राप्त हुए। अवसर पर एसडीएम गौरव चटवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है। इसलिए ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को बेझिझक होकर प्रशासन के सामने रखना चाहिए। शिविर के माध्यम से आम लोगों की समस्या का निराकरण का प्रयास किया जाता है।चटवाल ने शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ग्रामीणों को देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे आम लोगों की जीवन स्तर में सुधार आ सके। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, राजस्व उप निरीक्षक आशुतोष यादव, पूर्ति निरीक्षक दीप चन्द्र बेलवाल,राजस्व उप निरीक्षक गोपाल बिष्ट,ग्राम प्रधान छोई भगवती जोशी, ग्राम प्रधान नाथुपुर बब्बू चौधरी, प्रधान गजपुर कुबेर बेलवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |