रामनगर में एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर मारा छापा, मिली कई अनियमिताएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।एडीएम अशोक जोशी के छापे में रामनगर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भारी अनियमितताएं सामने आयी।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई।जिसके बाद एडीएम ने प्रभारी सब रजिस्ट्रार मुकेश कांडपाल को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी जोशी ने बताया कि लंबे समय से रामनगर के सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने और निबंधन का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी।
सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पाया गया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कुछ लोगों की निबंधन की मूल प्रति पात्र व्यक्तियों को 18 मई के बाद से आज तक नहीं दी गई। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए हैं कि सेम डे पर रजिस्ट्री करने के साथ ही उसको निबंधन पत्र उपलब्ध कराया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री के निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने के मामले में जांच की जा रही है, यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्या का समाधान समय पर किया जाए।एडीएम की इस कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान तहसीलदार बीसी पंत,नायब तहसीलदार दयाल मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, आरिफ़ हुसैन आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |