दो पक्षों में मारपीट,10 पर केस दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला खताड़ी निवासी आजम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले फरमान,अख्तर, नौशाद, उस्मान और शमशाद ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों के साथ घर में घुसकर परिजनों के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष मोहल्ला खताड़ी निवासी नौशाद अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आजम, अनस, रईस, नासिर और नफीस ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।मामले में महिला एसआई प्रीति सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |