कॉर्बेट पार्क में यूसुफ़ पठान को दिखा बाघ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट पार्क की सैर पर आए क्रिकेटर यूसुफ पठान को ढिकाला जोन में जंगल सफारी के दौरान बाघ दिखा है। उन्होंने बाघ के विचरण की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं।
सोमवार को ढिकाला रेंजर राजेंद्र चकरायत ने बताया कि क्रिकेटर यूसुफ पठान अपने दोस्तों के साथ कॉर्बेट पार्क घूमने रविवार को आए थे। वह खिनानौली गेस्ट हाउस में रुके हैं। सोमवार को यूसुफ पठान व उनके दोस्तों ने जंगल सफारी की।जंगल सफारी के दौरान उन्हें बाघ दिखा है।पार्क में क्रिकेटर पठान को देख सैलानियों ने उन्हें घेरकर ओटोग्राफी की।रेंजर ने बताया कि मंगलवार सुबह पूर्व क्रिकेटर यूसुफ कॉर्बेट पार्क से वापस लौट जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |