रामनगर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि निगम छोटी गुल क्षेत्र से गड्डा कॉलोनी निवासी दीपक आर्य को एक प्लास्टिक कट्टा ले जाने के दौरान कांस्टेबल एजाज़ पाशा,हेमंत सिंह ने चैकिंग के लिए रोका,तो उक्त पुलिस कर्मियों को देख भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेते हुए प्लास्टिक के कट्टे से 147 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम में मुकदमा करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई।