राजनीतिक संस्कृति,लोकतन्त्र एवं भारत में युवाओं की भूमिका पर हुई चर्चा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गुरु दिवस व्याख्यान माला का शीर्षक ‘राजनीतिक संस्कृति, लोकतन्त्र एवं भारत में युवा’ रहा।कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे के दिशानिर्देशन में व्याख्यान- माला का शुभारम्भ किया गया।
कुलानुशासक डॉ.जी.सी.पंत ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया।आयोजक सचिव राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.आर.एस.कनौजिया ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम की विषय को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया।मुख्य वक्ता इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्यप्रदेश के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार ने राजनीतिक परिदृश्य में संस्कृति, लोकतन्त्र व युवा वर्ग की भारतीय सन्दर्भ पर विस्तार से व्याख्यान दिया।उन्होंने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक अध्ययन को प्रस्तुत किया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने भारतीय लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर चर्चा कर कार्यक्रम की सराहना की। व्याख्यानमाला के आयोजक सचिव डॉ.आरएस कनौजिया, सहसचिव डॉ.जेपी त्यागी एवं डॉ.मीनाक्षी नेगी रहे।व्याख्यानमाला के अन्त में डॉ.जीसी पन्त व डॉ.जेपी त्यागी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।प्रबंधन समिति में डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.दीपक खाती व तकनीकी सहयोग डॉ.प्रकाश सिंह बिष्ट ने किया।व्याख्यानमाला में अनेक विद्यार्थियों,शोधार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |