वनकर्मियों ने बरामद किए साल के गिल्टे,तस्कर फ़रार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पतरामपुर रेंज के वन कर्मियों ने साल की लकड़ी के गिल्टो से भरी एक बैल गाड़ी पकड़ी। जबकि उसमे सवार तस्कर मौके से फरार हो गये। जिसकी ढूंढखोज की जा रही है।
गुरुवार की रात दक्षिणी पश्चिमी वृत रेंजर अभिलाष वीर सिंह सक्सेना को सूचना मिली कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज से कुछ युवक साल का सूखा पेड़ काट उसके गिल्टे बैल गाड़ी में लाद रहे हैं। सूचना मिलते ही सक्सेना ने पतरामपुर क्षेत्र में तस्करों की घेराबंदी कर दी।मौके से बैलगाड़ी को कब्जे में लेते हुए करीब पच्चास हज़ार की लकड़ी बरामद की।
डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि पतरामपुर रेंज के जसपुर कंपार्टमेंट संख्या -39 में अज्ञात तस्करों द्वारा साल के पेड़ काटकर बैल गाड़ी से तस्करी करने सूचना मिलने पर क्षेत्र के रेंजर व वनकर्मी मौके पर पहुचें। जबकि तस्कर पहले ही भागने में सफल रहे।वन कर्मियों ने बैल गाड़ी से लकड़ी बरामद करते हुए अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम में मामला दर्ज फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |