दो दिवसीय बाल फ़िल्म मेला शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर एम पी इंटर कालेज में रविवार को दो दिवसीय बाल फ़िल्म समारोह विधिवत शुरू हुआ। मुख्य अतिथि कालेज के मैनेजर विनय जिंदल रहे।समारोह के पहले दिन बच्चों ने देश विदेश की चर्चित फिल्में देखीं।कार्यक्रम की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक भारत एक खोज पर आधारित एपिसोड भारत माता की जय से हुई। प्रख्यात निर्देशक श्याम बेनेगल निर्मित इस एपिसोड में जहां नेहरू एक ओर भारत माता के जय नारे के वास्तविक अर्थ को विस्तार से जनसमूह को समझते हैं वहीं दूसरी ओर हजारों साल पुरानी भारतीय संस्कृति के विकास पर प्रकाश डालते हैं।कार्य्रकम संयोजक नवेन्दु मठपाल ने भारतीय सिनेमा के श्वेत श्याम से रंगीन होने तक कि कहानी को विस्तार से समझाया।
बच्चों ने फ्रेंच फ़िल्म रेड बलून भी देखी। बाल मनोविज्ञान को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाती फ़िल्म रेड बलून 1956 में अल्बर्ट लैमोरिस द्वारा निर्मित है। पैंतीस मिनट की छोटी सी फ़िल्म एक बच्चे के कारनामों को दिखाती है, जो एक दिन एक लाल गुब्बारा पाता है। पेरिस में फिल्माई गयी यह फ़िल्म उस दौर के फ्रान्स को समझने में भी बहुत सहायक है।बच्चों ने एकतारा समूह द्वारा तैयार की गई फ़िल्म कंचे और पोस्टकार्ड का भी आनन्द लिया।यह फ़िल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो कंचे खेलने के लिए चोरी कर लेता है पर अंत में उसका बालमन पलट जाता है वह अपनी दादी को सबकुछ सच सच बता देता है।कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी बच्चों को शहीद ए आजम भगतसिंह,चन्द्रशेखर आजाद आदि शहीदों से सम्बंधित पुस्तकें दी गयीं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक नवेन्दु मठपाल,के सी त्रिपाठी,हेम पाण्डे,हिमांशु राणा,नन्दराम आर्य,सागर कश्यप,सुमित कुमार,कुणाल जोशी,मो मुज़ककीर आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |