आवेदकों को समय पर सूचना दें लोक सूचना अधिकारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।बुधवार को मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारी और अपीलीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवेदकों को समय पर सूचना दी जाए।
पीडब्ल्यूडी सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि यदि समय रहते आवेदक और लोक सूचना अधिकारी में संवाद अच्छा हो तो अपीलीय मामलों में कमी आ सकती है। उन्होंने लोक सूचना अधिकारी और अपीलीय सूचना अधिकारियों को अपने विभागों की व्यवस्थाओं को समझने को कहा। एसडीएम गौरव चटवाल ने लोक सूचना अधिकारियों के दायित्व को विस्तार से वर्णित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर जीसी पंत ने किया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा,रेंजर संतोष पन्त, रेंजर विपिन डिमरी,ईई बेगराज सिंह,राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार त्यागी, ताराचंद्र घिल्डियाल, डीएस पंचपाल, कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |