रामनगर।उत्तराखंड के इतिहास में पहला मौका होगा जब दिव्यांग बच्चे मंच पर अपने अभिनय की कला बिखेरेंगे।बता दें कि रामनगर के बसई में मौजूद यूएसआर इंदु समिति द्वारा संचालित जेएसआर दिव्यांग स्कूल हैं।
जहां पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों ने रंगकर्मी ललित बिष्ट के प्रशिक्षण में एक माह की वर्कशॉप में पीयूष चिलवाल द्वारा रचित नाटक “प्रपोज़ल” तैयार किया है। इसी को लेकर समिति ने शनिवार को कोसी रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मदर्स डे के अवसर पर 8 मई शाम को 6:00 बजे दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार नाटक का मंचन नगरपालिका ऑडिटोरियम स्थित गैस गोदाम में होंगा। बताया कि दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार इस नाटक को कोई भी व्यक्ति देखने के लिए आ सकता है, इसके लिए किसी भी प्रकार की टिकट राशि नहीं रखी गयी।उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाना है।इस दौरान कविता बिष्ट, ललित बिष्ट, शेखर बिष्ट, संदीप रावत आदि मौजूद रहे।