रामनगर।एक व्यक्ति से जमीन खरीदने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक साल बाद भी जमीन खरीदने के लिए लोन नहीं होने पर पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामले में पीडि़त के दोस्त समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ग्राम चोरपानी निवासी वैशाली पत्नी मनोज कुमार ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते साल उनके नाम से एक पेट्रोल पंप का आवंटन हुआ था। बताया कि पैट्रोल पंप बनाने के लिए जमीन की जरूरत थी। रामनगर के सभी बैंकों में जमीन खरीदने को लोन के लिए संपर्क किया गया।लेकिन सभी बैंकों ने लोन देने से इंकार कर दिया।
आरोप लगाया कि उनके पति मनोज ने दिल्ली निवासी अपने दोस्त दिनेश कुमार सक्सेना से संपर्क किया,तो दिनेश ने लोन दिलाने की बात कही। साथ ही छह करोड़ के लोन में 24 लाख रूपये कमिशन लेने की बात कही और 12 लाख रूपये लोन से पहले व 12 लाख रुपये लोन होने के बाद देने की बात कही।
दिल्ली निवासी दिनेश के आश्वासन पर उनके पति ने ब्याज पर पैसा लेकर 12 लाख रूपये दे दिए। आरोप लगाया कि दिनेश ने दिल्ली के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन कराने की बात कही। दिनेश ने बैंक के जनरल मैनेजर मनीष पांडे व उनकी भतीजी लोन एजेंट हेमा से वार्ता होने का आश्वासन दिया। बताया कि कई माह गुजरने के बाद दिनेश सक्सेना से लोन के संबंध में जानकारी लेने वह टालमटोल करने लगा। शक होने पर उनके पति दिल्ली गए और मनीष पांडे व हेमा के बारे में जानकारी देने से बचता रहा। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दिनेश कुमार सक्सेना गाजियाबाद, मनीष पांडे और हेमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।