फेसबुक पर हुई थी महिला से जान-पहचान, यूपी के शूटर ने मारी थी दुकानदार को गोली
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।बीते 3 मई की रात टांडा में दुकान बंद कर घर जा रहे बुजर्ग को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। तीन साल पहले महिला से सोशल मीडिया पर चैट को लेकर दुकानदार व आरोपी युवक के बीच तीखी बहस हो गई थी, तभी से आरोपी ने उसको मारने का प्लान बनाया था। दोबारा रामनगर में दुकानदार को मारने आए आरोपी व उसके दोस्त को तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक के साथ पकड़ कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना में शामिल एक आरोपी यूपी का शूटर है।
शुक्रवार को कोतवाली में गोलीकांड घटना का खुलासा करते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बीते 3 मई को जसविंदर निवासी नारायणपुर को बाइक सवारों ने लक्ष्मीपुर बनिया के समीप गोली मार दी थी। आस-पास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले में पुलिस राजदीप सिंह देओल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक काशीपुर से आते दिखाई दिए।
शुक्रवार को टीम ने आरोपी मनविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह थाना रेहड़ जिला बिजनौर यूपी व हाल निवासी रिसेप्शनिस्ट संजीवनी अस्पताल काशीपुर ऊधमसिंह नगर व गौरव कश्यप पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी कल्याणपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी हाल निवासी एसआरएल लैब काशीपुर ऊधमसिंह नगर को वन विभाग के बैरियर हाथीडंगर से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जसविंदर को गोली मारने की बात कबूली।आरोपी मनविंदर सिंह ने बताया कि तीन साल पहले राजदीप के परिवार की एक महिला से जान पहचान फेसबुक पर हुई थी। दोनों का मिलना जुलना था। मामले में समझौते को काशीपुर के एक गुरुद्वारे में आरोपी मनविंदर व घायल जसविंदर व अन्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में आरोपी मनविंदर ने माफी मांग ली, लेकिन जसविंदर ने आरोपी मनविंदर को बुरा-भला कहकर जान से मारने की धमकी दी। यह बात आरोपी मनविंदर को नागवार गुजरी।इस दौरान आरोपी मनविंदर की मुलाकात यूपी के शूटर गौरव से हुई और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई।आरोपी मनविंदर ने तीन साल पहले का वाक्य अपने दोस्त गौरव के सामने पेश किया,इसके बाद मनविंदर व गौरव कश्यप ने जसविंदर को मारने की योजना बनाई और बीते मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर जा रहे जसविंदर(60) को गोली मार दी।
दोबारा मारने आए थे जसविंदर को
रामनगर। जसविंदर को मारने की योजना गौरव ने ही बनाई। जब जसविंदर अपनी बीज की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा थे, तभी दोनों पीछा किया। जसविंदर पर पहला फायर मनविंदर ने किया। गोली नहीं लगने पर दूसरा फायर ने गौरव ने किया,जो जसविंदर लग गया,जसविंदर के नहीं मरने पर शुक्रवार को दोबारा उसे मारने के लिए रामनगर आए थे।तभी पुलिस ने दोनों को तमंचा, चार जिंदा कारतूस व एक चोरी की बाइक के साथ दबोचा है।वही मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |