रामनगर।अक्षय त्रित्या के अवसर पर गोरखपुर (गुरु गोरख धाम) ज्वालादेवी मंदिर में आठ बच्चों के यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम किया गया। शास्त्री व अश्विनी दत्त ने सामूहिक रूप से परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर रामनगर , दिल्ली , गर्जियाबाद, पंजाब समेत अन्य क्षेत्रों से आए हुए बच्चों के सामूहिक रूप से यज्ञोपवीत संस्कार करवाए गए। इस दौरान पंडित कैलाश चंद्र खुल्बे, आनंद मणि खुल्बे, कैलाश चंद्र तिवारी, गिरीश चंद्र, दिग्विजय तिवारी, दीपेश चंद्र खुल्बे ने बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया।
मंगलवार से चल रहे यज्ञोपवीत संस्कार का बुधवार को समापन किया गया।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।पंडित कैलाश चंद्र खुल्बे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परशुराम जयंती और अक्षय त्रित्या के अवसर पर यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया।इसमें ब्राह्मण परिवारों के बच्चों को यज्ञोपवीत संस्कार दिलवाए जाते हैं। ताकि वे अपनी प्राचीन संस्कृति से रूबरू हो सकें और पाश्चात्य संस्कृति को दूर रख कर अपनी संस्कृति के प्रति उनके अंदर आदर भाव पैदा हो।