रक्तदान शिविर का आयोजन किया,35 यूनिट इकट्ठा हुआ रक्त
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रविवार को पंचायत घर कानिया में नवप्रभात सोसाइटी के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल द्वारा किया गया।इस दौरान काशीपुर से पहुंची काशी चौरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने इस ब्लड डोनेशन कैम्प की सराहना की। इस ब्लड डोनेशन कैंप में 35 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया।इस मौके इस दौरान डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्तदान करना सेहत के लिए भी अच्छा है। और आपके द्वारा किये रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है। इसलिए रक्तदान करना चजिये। इस मौके पर ग्राम पंचायत कानियाँ की प्रधान सुनीता घुघत्याल व तेजेश्वर घुगतियाल, यतिन रौतेला स्थानीय युवाओ विनोद करगेती,यतिन पाठक,नमन बेलवाल,रजत ध्यानी,कमलेश पांडेय,विक्की शर्मा,महेश मठपाल,ललित शर्मा आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |