कुमाऊं मंडल अपर निदेशक ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। शिक्षा बोर्ड के कुमाऊं मंडल अपर निदेशक लीलाधर व्यास ने राजकीय इंटर कालेज रामनगर में मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने मूल्यांकन को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए।ताकि कोई परीक्षार्थी का नुकसान नही हो। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्थाएं और शिक्षकों से मूल्यांकन के संबंध में जानकारी हासिल की। उप नियंत्रक जय प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं का 25 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो गया है।इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज केंद्र में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मानिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। इस मौके पर एसपी भारती, श्रीकृष्ण पाल, मनोज पांडे, पंकज जैन, राजेन्द्र प्रसाद देवरानी अजय धस्माना, सुरेश रावत, दिनेश पाठक, एसपीएस तोमर कौशिक मिश्रा, मदन मोहन पंत, जीवन चन्द्र पाण्डे, जनार्दन पाण्डे आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |