मुल्क की अमनों अमान की सलामती की दुआ के साथ मुकम्मल हुई अलविदा जुमे की नमाज़
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। पाक रमजान माह के अलविदा जुमे की नमाज आज अकीदत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अता की गयी। इस मोके पर आसमान की ओर उठे हजारो हाथो ने कौम व मुल्क की तरक्की की दुआये माॅगी। अलविदा के मौके पर जामा मस्जिद मे शहर पेश इमाम मौलाना हसन रजा मिस्वाही ने अता करायी। इस मौके पर सेकड़ो की संख्या मे रोजेदारो ने अल्लाह से कोम की तरक्की व मुल्क मे शांति की दुआ की। रमजानुल मुबारक के इस चौथे जुमे(अलविदा) के मोक़े पर नगर की जामा मस्जिद से लेकर छप्परवाली मस्जिद,मदिना मस्जिद, आला हजरत मस्जिद, कदिमी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, नूरी मस्जिद, नजारान मस्जिद, सहित नगर व ग्रामीणों क्षेत्रों की सभी मस्जिदों में नमाजियो की खासी भीड़ देखी गई। मौहल्ला खताड़ी स्थित बड़ी मस्जिद मे मुफ्ती वसीम ने अलविदा जुमे की नमाज अता करायी। अलविदा जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के इमाम मोलाना हसन रजा मिस्वाही ने रमज़ान के इस महीने के आखिर में ईद की नमाज़ से पहले अदा किये जाने वाले सद्का ईद उल फितर पर रौशनी डालते हुए कहा कि फितरा ईद की नमाज़ से पहले अदा करना हर मुसलमान पर वाजिब है। माँ बाप अपने ना बालिग़ बच्चो का चाहे वो बच्चा ईद की सुबह ही क्यों ना पैदा हुआ हो फ़ितरा अदा करे। फितरे की अदाइगी हर साल गेंहूँ की कीमत के हिसाब से ही अदा की जाती है इस साल 45 रूपये के हिसाब से फितरा अदा करना है।
एक ही सफ़ में खड़े हो गये महमूदो अयाज़
एक ही सफ़ में खड़े हो गये महमूदो अयाज़ ना कोई बन्दा रहा ना बन्दा नवाज़..यकीनन किसी शायर ने यह अलफ़ाज़ ऐसे ही ख़ास मोक़े को को मद्दे नज़र रखते हुए कहे होंगे।
इस मौके पर एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बीपी पंत, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा,एलआईयू टीम सहित पुलिसकर्मी तैनात रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |