खाद्य विभाग ने की स्कूल में मध्याह्न भोजन की जांच
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।जिले भर में पूर्ति विभाग के अमले ने प्राथमिक शिक्षक संगठन की मांग पर खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। ताकि स्कूूली बच्चों को मध्याह्न भोजन अच्छा मिले।
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संगठन की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर विद्यालय में मौजूद खाद्यान्न की जांच की मांग की गई थी।
इसी के तहत गुरुवार को खाद्यान्न विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर चावल के सैंपल लिए गए।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरुमदारा, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पीरुमदारा में विपणन अधिकारी मनोज मनराल एवं पूर्ति निरीक्षक दीप बेलवाल ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं चावल के सैंपल लिए गए। वही राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग हल्द्वानी को पत्र भेजकर विद्यालय को पूर्व की भांति सुपर फाइन ए ग्रेड चावल मुहैया कराने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |