पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।रामनगर में पानी की किल्लत बढ़ने से लोगों रोष है। चोरपानी गांव स्थित मानिला विहार कॉलोनी में 35 से 40 परिवारों को कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। इससे नाराज लोगों ने बुधवार को जल संस्थान पहुंच कर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी उनकी समस्या को दूर नहीं कर रहे हैं। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को मानिला विहार कॉलोनी के कई लोग इकट्ठे हुए। इसके बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान कार्यलय पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी कॉलोनी में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में वह कई बार लिखित व मौखिक शिकायत जल संस्थान के अधिकारी को कर चुके हैं। आरोप लगाया कि अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। बार-बार फोन करने पर अधिकारी देर रात ही पानी की सप्लाई करते हैं। उन्होंने जल्द पानी की समस्या के समधान की मांग की।इस मौके पर प्रेमा परिहार, सोनू रावत, रमा देवी, संतोष देवी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |