रामनगर कोतवाली में तैनात एएसआई की कार ने मारी टेंपो में टक्कर,एक मासूम बच्ची सहित तीन हुए घायल,एएसआई सस्पेंड
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।मंगलवार की देर रात कोसी बैराज के समीप एक कार और टेंपो की हुई भिड़ंत में टैंपू में सवार एक तीन वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मोहल्ला खताडी निवासी शादाव अपनी बहन नरगिस एवं 3 साल की भतीजी अलशिफा के साथ अपने किसी बीमार रिश्तेदार की हाल-चाल पुछ कर टैंपू से अपने घर जा रहा था। इसी बीच कोसी बैराज के समीप उनके टैंपू पर कार संख्या यूके01/ए9363 में सवार एएसआई ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिसमें टैंपू में सवार तीनों लोग घायल हो गए वही बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल कार रामनगर कोतवाली में तैनात एचसीपी अमित कुमार की थी और इस वेगनआर कार को वह स्वयं चला रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी डयूटी रात में 112 वाहन थीं और वह खुद नशे की हालत में अपनी कार में घूम रहे थे।परिजनों का आरोप है कि एएसआई द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाकर टैंपू में टक्कर मारी गई है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा भी पहुंच गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।आक्रोशित लोगों का कहना था कि मामले में एएसआई का मेडिकल कराने के साथ ही कार्रवाई की जाए। एसएसआई व एलआईयू सब इंस्पेक्टर शकील अहमद के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए, घटना की जानकारी को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं इस मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट ने एएसआई को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |