जंगल सफारी के नाम पर ठगी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में जंगल सफारी व होटल बुक कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार देर शाम रामनगर निवासी शांति शर्मा ने सफारी के लिए संपर्क किया था। खुद को जंगल सफारी कराने वाला बताकर आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर पर 6हज़ार 400 रुपये मंगवा लिए, लेकिन जंगल सफारी नहीं कराई। वहीं दूसरे मामले में भावना पांडे कोटद्वार रोड लखनपुर ने होटल बुकिंग कराई थी, जिसकी राशि 12हज़ार800 रुपये तय थी। आधी रकम बुकिंग के नाम पर डाल दी गई, लेकिन बुकिंग नहीं मिली। बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। वहीं चिल्किया निवासी मनीष बिष्ट ने कुछ लोगों पर उनके साथ अभद्रता व मोबाइल पर गलत तरीके के मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |